उलीडीह थाना क्षेत्र में बवाल : बिग बाज़ार के पास दो युवकों की अनबन के बाद तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग की सूचना, देखें ये Video

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार शाम अचानक तनावपूर्ण माहौल में तब्दील हो गया, जब पांडेय कॉम्प्लेक्स स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास दो युवकों के बीच चल रहा आपसी विवाद हिंसक रूप ले बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साजन मिश्रा और सोनू शर्मा के बीच दिनभर से ही गर्मागर्मी का माहौल था। दोनों पक्षों के बीच चल रही बहस धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और देर शाम स्थिति उस समय पूरी तरह बिगड़ गई जब करीब 20 से 30 बाइक पर सवार युवक मौके पर पहुंच गए। अचानक इतनी बड़ी संख्या में युवकों की मौजूदगी ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।

Trulli

सूत्रों के मुताबिक, सोनू शर्मा के पास एक लाइसेंसी पिस्टल है। इस कारण स्थानीय लोग घटना को गोलीबारी से जोड़कर देख रहे थे। हालांकि, उलीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने साफ किया कि अब तक गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस का मुआयना किया, जहां खिड़की और दरवाजे के शीशे टूटे मिले। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौके से न तो कोई कारतूस और न ही गोली का खोल बरामद हुआ है।

 

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद किस वजह से भड़का और मौके पर पहुंचे दर्जनों युवकों का इस पूरे घटनाक्रम से क्या संबंध था। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद काफी दहशत है। लोग देर रात तक असुरक्षा की भावना में जीते रहे और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस गश्त की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई तो भविष्य में बड़ी वारदात हो सकती है।

 

यह घटना एक बार फिर मानगो क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। आए दिन हो रहे आपसी विवाद और छोटी-छोटी बातों पर हिंसक माहौल बनने की घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन किस तरह से इस विवाद की तह तक पहुंचता है और आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।