27 साल बाद कुंभ में मिला पति !

धनबाद: भूली के श्याम नगर के रहने वाले मुरली यादव के साथ भी यही हुआ है। 27 वर्ष पहले घर छोड़ने वाले उनके बड़े भाई गंगासागर यादव कुंभ मेले में मिल गए हैं। सूचना मिलते ही गंगासागर यादव की पत्नी धनवा देवी अपने पूरे परिवार के साथ कुंभ मेला पहुंच गई हैं।

 

उनके पति गंगासागर यादव 27 वर्ष पहले घर छोड़कर चले गए थे। तब से आज तक पूरा परिवार उनकी खोजबीन में ही जुटा रहा। अब पूरा परिवार गंगासागर यादव से बाबा राजकुमार अघोरी बने साधु को घर ले जाने की फरियाद कर रहा है। वहीं, बाबा राजकुमार अघोरी घर वालों को नहीं पहचान रहे हैं। मुरली यादव ने कुंभ मेला पुलिस को भी अपील की है।