जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने रविवार तड़के मानगो डिमना रोड स्थित संजय पथ में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग कांड का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी टेका चौधरी उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। वह मानगो स्थित आस्था स्पेरा टाउन का निवासी है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस के अनुसार, घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है। आरोपी टेका चौधरी अपने एक साथी के साथ संजय पथ स्थित उस मकान पर पहुंचा, जो तड़ीपार घोषित अपराधी गुड्डू पांडेय का है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी पहले घर की कॉल बेल बजाते हैं और गाली-गलौज करने लगते हैं। इसके बाद दोनों हाथों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हैं। इस दौरान घर के अंदर मौजूद परिजन किसी तरह अपनी जान बचाकर भीतर छिप गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल फैल गया था।
पुराना विवाद बना वजह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टेका चौधरी और गुड्डू पांडेय के बीच पिछले साल एक विवाद हुआ था, जिसमें गुड्डू पांडेय के साथी ने टेका की पिटाई की थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश का बदला लेने के लिए टेका ने रविवार को फायरिंग की। जिस घर पर फायरिंग हुई, उस वक्त गुड्डू पांडेय मौजूद नहीं था, क्योंकि प्रशासन ने उसे पहले से ही शहर से तड़ीपार कर दिया है।
गिरफ्तारी और बरामद हथियार
उलीडीह थाना पुलिस ने छापेमारी कर टेका चौधरी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में पुलिस को उसके पास से पिस्तौल समेत कई हथियार मिले हैं। फिलहाल हथियारों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
अपराध जगत से पुराना नाता
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, टेका चौधरी का अपराध जगत से पुराना नाता है। वह शातिर अपराधी अमरनाथ सिंह की हत्या मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। अब इस नए मामले ने उसके आपराधिक इतिहास में एक और कड़ी जोड़ दी है।
शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद गुड्डू पांडेय के पिता बिजेंद्र पांडेय ने उलीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें टेका चौधरी और उसके साथी का नाम शामिल किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दूसरे फरार साथी की तलाश जारी है। उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।