जमशेदपुर: छोटाबाँकी डैम के पास मिला रॉनी मन्ना का शव, आत्महत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटाबाँकी डैम के पास मंगलवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने मैदान में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। मृतक की पहचान टेल्को खड़ंगाझार निवासी रॉनी मन्ना (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।

Trulli

 

मिली जानकारी के अनुसार, रॉनी बुधवार शाम करीब चार बजे अपने घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक, सामान्य दिनों की तरह वह घर से बाहर गया था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन जब लगातार उससे संपर्क करने की कोशिश करने लगे तो उसका मोबाइल फोन बज तो रहा था, लेकिन रिसीव नहीं हो रहा था। इससे परिवार के लोग बेचैन हो उठे।

 

मोबाइल लोकेशन से हुआ शव का पता

परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। उन्होंने मोबाइल लोकेशन चेक की, जिसके आधार पर उन्हें छोटाबाँकी डैम इलाके में उसकी आखिरी लोकेशन मिली। जब वे वहां पहुंचे तो मैदान में रॉनी का शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को खबर दी गई।

 

मौके से सल्फास की गोली बरामद

सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव के पास से सल्फास की गोली बरामद की है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि रॉनी ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या की होगी।

 

व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा ‘अलविदा’

घटना को और संदिग्ध बनाने वाली बात यह रही कि रॉनी ने घटना से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ‘अलविदा’ शब्द लिखा था। इससे साफ संकेत मिल रहा है कि उसने आत्महत्या का मन पहले से बना लिया था।

 

परिजनों ने बताई मानसिक परेशानी की बात

पुलिस को दिए गए बयान में परिजनों ने बताया कि रॉनी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। इसके साथ ही उसे कई गंभीर बीमारियाँ भी थीं, जिसकी वजह से वह अक्सर उदास और चिंतित रहता था। परिवार का कहना है कि बीमारी और मानसिक तनाव की वजह से उसने यह कदम उठाया होगा।

 

मोबाइल की दुकान चलाता था रॉनी

स्थानीय लोगों के अनुसार, रॉनी खड़ंगाझार मार्केट में मोबाइल फोन और उससे जुड़े एक्सेसरीज की दुकान चलाता था। वह इलाके में एक मिलनसार युवक के रूप में जाना जाता था। उसकी अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

 

पुलिस जांच जारी

एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

इलाके में शोक और आक्रोश

रॉनी की असामयिक मौत से खड़ंगाझार और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं। कई स्थानीय लोग इसे एक बड़ी त्रासदी मान रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि मानसिक तनाव और बीमारी से जूझ रहे लोगों को परिवार और समाज का सहारा मिलना बेहद जरूरी है, ताकि वे इस तरह का कदम न उठाएँ।