जमशेदपुर से बड़ी खबर: गोलमुरी पुलिस ने पकड़ा कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पूरन लंबे समय से शहर के व्यापारियों और ठेकेदारों को धमकाकर रंगदारी वसूलने के काम में सक्रिय था।

Trulli

 

सूत्रों के अनुसार, पूरन अपने कुख्यात साथी देवेंद्र सिंह उर्फ “आई लव पंजाब” के इशारे पर काम करता था। दोनों मिलकर पिछले कई महीनों से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे और कारोबारियों से फोन पर धमकी देकर अवैध वसूली कर रहे थे। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर पूरन को धर दबोचा।

 

पूछताछ में पूरन ने स्वीकार किया कि वह आई लव पंजाब के गिरोह के लिए काम करता है और उसी के जरिए उसे हथियार मुहैया कराया जाता था। हालांकि, आई लव पंजाब अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस लगातार छापेमारी कर उसकी तलाश कर रही है।

 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सौरभ चौधरी उर्फ पूरन पर झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, मारपीट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले शामिल हैं। कुछ महीने पहले राजस्थान पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से अपना आपराधिक नेटवर्क सक्रिय कर लिया था।

 

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरन और उसके गिरोह के कारण शहर के व्यापारी और ठेकेदार दहशत में थे। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है और अब उसके नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पूरन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शहर में उसके नेटवर्क से जुड़े और कौन-कौन लोग सक्रिय हैं। अधिकारियों का कहना है कि आई लव पंजाब की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह की तस्वीर साफ हो जाएगी।