Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया. 9 अक्टूबर 2025 को कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, खरकई नदी किनारे दो संदिग्ध व्यक्तियों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

टीम मौके पर पहुंची और छापामारी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान एक के पास से लोहे का देसी कट्टा और दूसरे के पास से 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों की पहचान रविनाथ मछुआ उम्र 40 वर्ष और उसके भतीजे आशिष मछुआ उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई. दोनों शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5, जयप्रकाश नगर, कदमा के निवासी हैं.
पुलिस के अनुसार, दोनों अपने इलाके में दबदबा बनाने के लिए लोगों को डराते-धमकाते और मारपीट करते रहे हैं. रविनाथ मछुआ पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और अवैध शराब बिक्री में उसका नाम सामने आ चुका है. इस मामले में कदमा थाना कांड संख्या 94/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a/26/35 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बरामदगी में एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली शामिल है. गिरफ्तार आरोपी रविनाथ मछुआ और आशिष मछुआ दोनों शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5, जयप्रकाश नगर, कदमा के निवासी हैं.
छापामारी दल में प्रवेश चंद्र सिन्हा थाना प्रभारी कदमा, पुअनि. पिंकू कुमार, पुअनि. मंटू कुमार, पुअनि. दीपक कुमार महतो, सअनि. ललन कुमार दास, आरक्षी राहुल कुमार तिवारी और गृहचालक अजीत कुमार शामिल थे.