रांची: स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र कृष अंसारी फिर विवादों में, चलती कार से सनरूफ के बाहर निकलने का वीडियो वायरल

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर फिल्मी अंदाज में हाथ हिलाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को बेहद स्टाइलिश तरीके से एडिट किया गया है, जिसमें कई लग्जरी गाड़ियाँ आगे-पीछे चलती दिखाई दे रही हैं।

Trulli

 

वीडियो की लोकप्रियता के साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग कृष अंसारी की इस हरकत को गैरकानूनी और गैरजिम्मेदाराना बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर यही काम किसी आम नागरिक ने किया होता, तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत कार्रवाई होती, जिसमें एक से दस हजार रुपये तक का जुर्माना या छह महीने तक की जेल का प्रावधान है।

 

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने भी तुरंत हरकत में आते हुए कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीसी कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या किसी मंत्री का पुत्र।

 

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि घटना किस स्थान पर हुई और क्या गाड़ियों के पंजीकरण, स्पीड, सुरक्षा मानकों आदि का उल्लंघन हुआ है। यदि उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो संबंधित धाराओं में चालान और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

कृष अंसारी का यह पहला विवाद नहीं है। पूर्व में भी वे अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स और बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। लेकिन इस बार मामला सीधे सड़क सुरक्षा और कानून के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है, जिससे प्रशासन की सख्ती ज़ाहिर हो रही है।