जमशेदपुर: शहर में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीतारामडेरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल्याण नगर स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे से पुलिस ने चार युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान किशन गगराई, मंगल गगराई, करण मुंडारी और अभय नामता के रूप में हुई है। ये सभी युवक संगठित रूप से अपराध की योजना बना रहे थे।

सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे कुछ संदिग्ध युवक हथियारों के साथ जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की। मौके से चारों युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे लूट और छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार, ये सभी युवक पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
सिटी एसपी ने बताया कि शहर में अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।