प्रेमिका से बिछड़ने के सदमे में युवक ने दी जान, जमशेदपुर के बागबेड़ा में दर्दनाक घटना

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेम प्रसंग में निराशा के कारण एक 23 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना बागबेड़ा थाना मोड़ के पास की है, जहां चींटू कुमार नामक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चींटू एक पेट्रोल पंप में काम करता था और अपने मेहनत व मिलनसार स्वभाव के लिए जाना जाता था। उसकी अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Trulli

 

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर चींटू ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर तेज आवाज में गाना बजा दिया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कई बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिजनों ने घबराकर दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सबकी चीख निकल गई — चींटू फंदे पर झूल रहा था। आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर पहले राजस्थान सेवा सदन अस्पताल और फिर टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। मृतक के भाई पींटू ने बताया कि चींटू पिछले ढाई साल से गांधी नगर की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध में था। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। चार दिन पहले ही चींटू ने उस लड़की को अपने घर भी लाया था, जहां परिवारवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। यहां तक कि लड़की की मां ने भी शादी पर सहमति जताई थी।

 

लेकिन, परिजनों के अनुसार, पड़ोसियों के भड़काने के बाद लड़की की मां का रवैया अचानक बदल गया। उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय करने की बात कही। इसके बाद लड़की ने चींटू का नंबर ब्लॉक कर दिया। इस घटना से चींटू गहरे सदमे में चला गया और अवसाद में डूब गया। इसी मानसिक तनाव के कारण उसने यह चरम कदम उठा लिया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में असफलता को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जाएगी।