साकची में ज्वेलरी शॉप से डेढ़ लाख का सोने की चैन चोरी, ग्राहक बनकर आया चोर दिखा गया हाथ की सफाई, देखें CCTV वीडियो

जमशेदपुर: साकची के प्रमुख आभूषण प्रतिष्ठानों में से एक ‘बीणापानी ज्वेलर्स’, जो कि श्री राजू बर्मन द्वारा संचालित है, वहां सोमवार को दिनदहाड़े एक शातिर चोरी की वारदात सामने आई। एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा और चालाकी से डेढ़ लाख रुपये मूल्य का सोने का चैन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कारोबारी वर्ग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Trulli

दुकानदार राजू बर्मन के अनुसार, आरोपी व्यक्ति खुद को एक संभावित ग्राहक बताकर दुकान में दाखिल हुआ। उसने दुकानदार से कई सोने की चेन दिखाने को कहा और बीच-बीच में रुपए भी निकालकर दिखाता रहा ताकि दुकानदार को विश्वास हो जाए कि वह सचमुच खरीदारी करने आया है। करीब 10 मिनट तक उसने बातचीत और निरीक्षण में दुकानदार को उलझाए रखा। इसी दौरान उसने मौका पाते ही एक सोने की चैन को बड़ी सफाई से जेब में डाल लिया और बहाना बनाकर दुकान से निकल गया।

 

घटना के कुछ देर बाद जब दुकान के स्टॉक की जांच की गई, तब चोरी का पता चला। इसके बाद राजू बर्मन ने तुरंत मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी। विकास सिंह ने तत्परता दिखाते हुए साकची थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।

 

इधर, राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के अध्यक्ष रंजीत बर्मन भी अपने समिति सदस्यों के साथ साकची थाना पहुंचे और इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि ज्वेलरी व्यवसायियों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।

 

सूत्रों के अनुसार, पुलिस दुकान के CCTV फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। अनुमान है कि आरोपी अकेला था और पहले से इलाके का रेकी कर चुका था।

 

साकची थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही, पुलिस ने अन्य ज्वेलरी दुकानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।