रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा विधायक रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। रांची के सोहराय भवन में बुधवार को आयोजित झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में मुख्यमंत्री एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इस नाम की घोषणा की।

बैठक में संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान की प्रगति, बिहार विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता हमेशा से झामुमो के सिद्धांतों और विचारधारा के साथ रही है, और आने वाले चुनाव में एक बार फिर पार्टी को भारी समर्थन मिलेगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि 17 अक्टूबर को सोमेश चंद्र सोरेन अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी ने नामांकन के दिन भव्य शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी की है। झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, सोमेश सोरेन युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके मैदान में उतरने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोमेश सोरेन का राजनीतिक सफर भले ही नया हो, लेकिन वे लंबे समय से अपने पिता रामदास सोरेन के साथ संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा एवं रोजगार से जुड़े कई जनसरोकार अभियानों में हिस्सा लिया।
घाटशिला सीट फिलहाल झामुमो के पास है, और इस बार पार्टी का लक्ष्य इस सीट को एक बार फिर अपने पास बनाए रखना है। दूसरी ओर, भाजपा ने इस सीट से बाबूलाल सोरेन, जो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं, को उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में घाटशिला उपचुनाव में दो राजनीतिक परिवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।