जमशेदपुर: परसुडीह में चोरों का आतंक, घर का बक्सा तोड़ उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने आतंक मचा दिया है। मखदुमपुर रोड नंबर-2 स्थित मोहम्मद हलीम खान उर्फ राजू के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बक्सा तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने तथा करीब बीस हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात मोहम्मद हलीम खान और उनके परिवार के सदस्य घर के अंदर सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर के भीतर दाखिल होकर उन्होंने अलमारी और बक्सों की तलाशी ली। आखिरकार, उन्हें वह बक्सा मिला जिसमें परिवार के जेवरात और नकदी रखी हुई थी। चोरों ने बक्सा तोड़कर उसमें रखे सारे गहने और नकद निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।

 

शुक्रवार तड़के जब मोहम्मद हलीम की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा आधा खुला हुआ है और सामने सड़क किनारे टूटा हुआ बक्सा पड़ा है। घर का सामान बिखरा हुआ था। बक्सा खोलकर देखने पर पता चला कि उसमें रखे सारे गहने और नकदी गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत परसुडीह थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी।

 

मोहम्मद हलीम के बेटे मोहम्मद तौसिफ ने बताया कि चोरी गए गहने उनकी दादी और परिवार के अन्य सदस्यों के थे। उनमें शादी-ब्याह में इस्तेमाल होने वाले कीमती जेवर भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता की कई वर्षों की जमा पूंजी भी उसी बक्से में रखी हुई थी, जिसे चोर उड़ा ले गए।

 

सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में छानबीन शुरू की। पुलिस ने घर के आसपास से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।