पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा गांव में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। गांव के निवासी जब्बर सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपनी 77 वर्षीय मां सुधा बाला देवी की टांगी से बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद आरोपी गुरुवार सुबह खुद चाकुलिया थाना पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करते हुए अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब 9 बजे के आसपास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब्बर सिंह और उसकी मां के बीच बीते कुछ दिनों से लगातार कहासुनी हो रही थी। बताया जा रहा है कि उसी विवाद के चलते गुस्से में आकर जब्बर ने टांगी से अपनी मां पर कई वार कर दिए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह जब पड़ोसी घर पहुंचे तो उन्होंने वृद्धा को खटिया पर मृत अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को हत्या का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि वे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी जब्बर सिंह से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे कोई अन्य कारण या मानसिक असंतुलन की स्थिति तो नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को आरोपी ने घर से कुछ दूरी पर छिपा दिया था। पुलिस उस हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान चला रही है। वहीं, मृतका के दूसरे बेटे मंगल सिंह, जो घटना के समय अपनी ससुराल गया हुआ था, से भी पूछताछ की जा रही है।
इस अमानवीय कृत्य ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सुधा बाला देवी शांत स्वभाव की महिला थीं और कभी किसी से विवाद नहीं करती थीं। उनके बेटे द्वारा की गई यह हत्या सभी के लिए अविश्वसनीय और दर्दनाक है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। चाकुलिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।