साकची में आस्था का जाल: ‘धातु शुद्धिकरण’ के नाम पर महिला से ठगे 5 लाख के गहने, साधु बनकर आए ठग फरार

जमशेदपुर : धार्मिक आस्था और विश्वास को हथियार बनाकर ठगों ने शनिवार शाम एक बार फिर शहर में ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। साकची थाना क्षेत्र के मंडी रोड स्थित आहार होटल के पास एक साधु के वेश में आए व्यक्ति ने “धातु शुद्धिकरण” का झांसा देकर महिला से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण ठग लिए और फरार हो गया।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह धोबी घाट निवासी अनिता देवी अपनी भतीजी प्रीति के साथ छठ पूजा की खरीदारी करने साकची बाजार पहुंची थीं। इसी दौरान आहार होटल के समीप साधु के वेश में एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। उसने दोनों महिलाओं से बातचीत शुरू की और “धार्मिक शुद्धिकरण” की बातें करने लगा। उसने कहा कि उनके पहने हुए गहनों में नकारात्मक ऊर्जा है, जिसे ‘धातु शुद्धिकरण’ के जरिए दूर किया जा सकता है।

 

आस्था और विश्वास में डूबी दोनों महिलाएं साधु की बातों में आ गईं। साधु ने पहले से मौजूद एक युवक को उदाहरण के तौर पर आगे किया और दिखाया कि वह कैसे ‘शुद्धिकरण’ कर रहा है। इसके बाद दोनों महिलाओं से अपने सारे आभूषण मुठ्ठी में देने को कहा। आभूषण लेने के बाद साधु ने उन्हें निर्देश दिया कि वे 18 कदम पीछे चलें और फिर मुड़कर देखें — लेकिन जैसे ही दोनों महिलाएं पीछे मुड़ीं, साधु और उसका साथी मौके से फरार हो चुके थे।

 

घटना शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। ठगी का अहसास होते ही महिलाएं जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, लेकिन तब तक ठगों का कोई पता नहीं चला। दोनों पीड़ित महिलाएं रोते हुए सीतारामडेरा थाना पहुंचीं और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साकची और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शहर के सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस को शक है कि यह गिरोह पहले भी धार्मिक विश्वास के नाम पर ठगी की घटनाएं कर चुका है।

 

थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि किसी अजनबी साधु, तांत्रिक या धार्मिक व्यक्तित्व के झांसे में न आएं और ऐसी किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना पुलिस को दें।