धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत में गुरुवार की सुबह एक प्रेम प्रसंग को लेकर भारी हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, बरोरा के रहने वाले मनीष कुमार (26 वर्ष) नामक युवक तिलैया गांव की एक विवाहित महिला से मिलने आया था। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है और दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। मनीष के गांव पहुंचने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते दर्जनों लोग महिला के घर के बाहर जुट गए और विरोध करने लगे।

ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती देख मनीष दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ उसे खींचकर गांव के मंदिर तक ले गई और महिला से उसकी शादी कराने की मांग करने लगी। स्थिति बिगड़ती देख किसी ने घटना की सूचना बरवाअड्डा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया। घायल अवस्था में मनीष को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया।
वहीं दूसरी ओर, महिला के पति ने इस पूरे घटनाक्रम को प्रेम प्रसंग नहीं बल्कि लूटपाट की वारदात बताया है। पति का आरोप है कि सुबह दो युवक बाइक से घर आए, पत्नी से छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो सोने की चेन और घर के 20 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद एक युवक भागने में सफल हुआ, जबकि दूसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।
बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना प्रेम प्रसंग का परिणाम है या फिर लूटपाट की कोशिश। पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।