जमशेदपुर/घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) द्वारा जारी ताज़ा अपडेट के अनुसार 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के राउंड 05 के परिणाम सामने आ गए हैं। इस राउंड के बाद चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, जहां झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने निर्णायक बढ़त बना ली है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक:
सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो – 23,898 वोट
बाबूलाल सोरेन, भाजपा – 16,794 वोट
रामदास मुर्मू, जेएलकेएम – 5,652 वोट
डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय – 379 वोट
मनसा राम हांसदा, निर्दलीय – 331 वोट
विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय – 236 वोट
पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी – 203 वोट
मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय – 123 वोट
रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय – 76 वोट
नारायण सिंह, निर्दलीय – 70 वोट
परमेश्वर टुडू, निर्दलीय – 53 वोट
बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय – 37 वोट
पर्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) – 89 वोट
NOTA – 712 वोट
राउंड 5 के बाद झामुमो उम्मीदवार को भाजपा प्रत्याशी पर करीब 7,104 वोटों की बढ़त मिल गई है, जिससे झामुमो के खेमे में उत्साह दिख रहा है। वहीं भाजपा की ओर से उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले राउंड में परिणामों में बदलाव संभव है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और सभी एजेेंट्स की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
उपचुनाव का यह मुकाबला पूरे कोल्हान में राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आगे के राउंड के परिणाम यह तय करेंगे कि आख़िर घाटशिला की सीट पर किसका कब्ज़ा होगा।