Jharkhand: चाईबासा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

चाईबासा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अभियंता को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता पर किसी सरकारी काम को आगे बढ़ाने और भुगतान से जुड़े मामले में रिश्वत मांगने का आरोप था। पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की जिसमें आरोप सही पाए गए।

 

इसके बाद ACB की टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया और तय समय पर अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

 

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस रिश्वतखोरी में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी शामिल है या नहीं।