Jamshedpur Breaking: दो पक्षों के विवाद के बाद मानगो थाना पर हमला, भारी पुलिस बल तैनात, देखें Video

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में रविवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने मानगो थाना पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Trulli

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिम्स हॉस्पिटल और दया मेडिकल्स के मालिकों के बीच में बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद के बाद हन्त्रे अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे जिसके बाद दूसरा पक्ष भी थाना पहुंचा और इस दौरान थाने ही दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया और तोड़फोड़ की गई और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे थाना परिसर में काफी देर तक अव्यवस्था बनी रही।

मिली जानकारी के अनुसार, विवाद के बाद आक्रोशित लोगों ने मानगो थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया और थाने में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिससे थाना परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

 

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।