पोटका में महिला चौकीदार की हत्या से सनसनी, प्रेमी पर हत्या के बाद आत्महत्या का आरोप, वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल

जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सिदगी मुख्य सड़क पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खून से लथपथ एक महिला चौकीदार का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान पोटका थाना में पदस्थापित चौकीदार ज्योतिका हेमरम के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया महिला की चाकू से गोदकर और गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Trulli

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल बन गया। सूचना पर पोटका थाना की पुलिस के साथ-साथ डीएसपी, बीडीओ और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। जिस स्थान पर महिला चौकीदार का शव मिला, वहीं उसकी स्कूटी भी खड़ी पाई गई, जिससे आशंका है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

 

मृतका के परिजनों ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि ज्योतिका हेमरम की निर्मम तरीके से चाकू मारकर हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि ज्योतिका ड्यूटी को लेकर जिम्मेदार और ईमानदार थी, ऐसे में उसकी हत्या के पीछे गहरी साजिश हो सकती है।

 

इधर, मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला चौकीदार की हत्या का आरोपी उसका कथित प्रेमी गणेश माझी बताया जा रहा है। आरोप है कि गणेश माझी ने पहले ज्योतिका हेमरम की गला रेतकर हत्या की और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

 

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले गणेश माझी ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर जारी किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उसने पोटका थाना प्रभारी पर महिला के साथ अवैध संबंध होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

 

वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो समेत सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोषियों को बचाने का प्रयास नहीं किया जाएगा।

 

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल, वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।