जमशेदपुर में S.I.R प्रक्रिया की शुरुआत, डीसी ने मतदाताओं से की सहयोग की अपील

जमशेदपुर में निर्वाचक नामावली को स्वच्छ, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – S.I.R) प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों—47 जुगसलाई (अनुसूचित जाति), 48 जमशेदपुर पूर्व और 49 जमशेदपुर पश्चिम—के सभी निर्वाचकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है।

Trulli

 

जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाता वर्तमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम वर्ष 2003 के SIR (SIR-2003) में अवश्य सर्च करें। इसके बाद अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं। BLO की सूची भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर “Book a Call with BLO” विकल्प के अंतर्गत उपलब्ध है, जहां से मतदाता अपने क्षेत्र के BLO की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

जिला प्रशासन ने बताया कि झारखंड राज्य के भीतर 2003 SIR में नाम खोजने के लिए https://ceo.jharkhand.gov.in वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। वहीं, यदि किसी मतदाता का नाम वर्ष 2003 में झारखंड राज्य के बाहर दर्ज था, तो वे https://voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना विवरण सर्च कर सकते हैं और आवश्यक विवरणी प्राप्त कर सकते हैं।

 

यदि सर्च करने में किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या आती है, तो मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 के अलावा 7992311534 और 7004922797 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।

 

उपायुक्त ने सभी निर्वाचकों से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 25 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से 2003 SIR की विवरणी उपलब्ध कराएं। इससे न केवल मतदाता सूची को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि फर्जी, दोहरे या त्रुटिपूर्ण नामों को हटाने में भी सहूलियत होगी।

 

प्रशासन का मानना है कि मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से एक स्वच्छ, पारदर्शी और विश्वसनीय निर्वाचक नामावली का निर्माण संभव होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और समयसीमा के भीतर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं।