जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में पदस्थापित महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। इस संवेदनशील मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। एसएसपी के आदेश पर उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं, पोटका थाना की नई जिम्मेदारी अब एसआई सत्री टोप्पो को सौंपी गई है, जिन्हें नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस मामले ने उस समय और गंभीर रूप ले लिया जब हत्या के आरोपी और मृतका के प्रेमी गणेश मांझी द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में गणेश मांझी ने पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उनकी प्रेमिका ज्योतिका के साथ थाना प्रभारी के कथित अवैध संबंध थे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया, जिसके बाद एसएसपी ने यह कड़ा फैसला लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की चाकू से हत्या उसके प्रेमी गणेश मांझी ने की थी। हत्या के बाद गणेश मांझी ने खुद भी आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले गणेश ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने कहा था कि 14 दिसंबर को उसे अपनी प्रेमिका और थाना प्रभारी के कथित संबंधों की जानकारी मिली, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया और इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
हालांकि, इन आरोपों पर पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने पूरी तरह से इंकार किया है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। उन्होंने खुद को इस मामले में निर्दोष बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। विभागीय जांच के साथ-साथ हत्या और आत्महत्या के सभी पहलुओं की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि महिला सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।