रांची में युवक ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्याः घर आकर खुद भी दे दी जान, खलारी के केडीएच ग्राउंड के पास हुई घटना

रांची में शुक्रवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर लिया। घटना खलारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस की जांच में जुट गई है।

Trulli

 

युवक ने सुबह केडीएच ग्राउंड के पास अपनी प्रेमिका को रोका। दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई। इसके बाद युवक ने युवती पर गोली चला दी और वहां से भाग निकला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

 

इधर, आरोपी युवक भागकर अपने घर पहुंचा और यहां खुद को भी गोली मार ली। इससे उसकी भी जान चली गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।