भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से हटाने का आदेश जारी कर दिया। बोर्ड के निर्देश के तुरंत बाद केकेआर प्रबंधन ने आधिकारिक बयान जारी कर मुस्तफ़िज़ुर को टीम से मुक्त किए जाने की पुष्टि की।

इस फैसले के बाद बांग्लादेश में सियासी और खेल हलकों में हड़कंप मच गया है। बांग्लादेश सरकार के खेल मामलों के सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए देश के सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर रोक लगाने पर विचार करने की अपील की है।
आसिफ़ नज़रुल ने यह भी कहा कि यह फैसला बांग्लादेशी खिलाड़ियों के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। उन्होंने फ़रवरी में प्रस्तावित टी20 क्रिकेट विश्व कप का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है।
फिलहाल बीसीसीआई की ओर से मुस्तफ़िज़ुर को हटाने के कारणों पर कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस घटनाक्रम ने भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में नई हलचल पैदा कर दी है।