जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात अपराधियों ने चापड़ से हमला कर दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद एक युवक लापता बताया जा रहा है, जबकि दूसरा युवक एमजीएम अस्पताल में घायल अवस्था में उसका इलाज चल रहा है।

घायल युवकों की पहचान मोहम्मद सोहेल और अब्दुल सूफियान के रूप में हुई है। मोहम्मद सोहेल जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत खजांची मोहल्ला का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, टेल्को थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने अचानक चापड़ से हमला किया, जिसमें सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी घटना में बाबू फ्लैट के समीप रहने वाला युवक अब्दुल सूफियान भी हमले का शिकार हुआ। अब्दुल सूफियान ने बताया कि हमले के दौरान वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला, जबकि मोहम्मद सोहेल घायल अवस्था में वहीं रह गया। घटना के बाद से मोहम्मद सोहेल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और वह अब तक लापता बताया जा रहा है।
वहीं गंभीर रूप से घायल अब्दुल सूफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस मोहम्मद सोहेल की तलाश में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।