जमशेदपुर ब्रेकिंग: एग्रिको सिग्नल पर मोमोज खा रहे युवक पर चापड़ से हमला, अपहरण का विरोध करना पड़ा भारी

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको सिग्नल के पास शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिग्नल के समीप मोमोज खा रहे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में गोलमुरी गाढ़ा बासा निवासी चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसके साथियों ने चंदन को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

Trulli

 

घायल चंदन ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ एग्रिको सिग्नल के पास मोमोज खाने गया था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और एक अन्य युवक को जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। चंदन ने इसका विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भेज दिया। पुलिस के जाने के कुछ देर बाद ही 10–12 की संख्या में अन्य युवक मौके पर पहुंचे और चंदन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान हमलावरों में से एक युवक ने चंदन पर चापड़ से हमला कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई।

 

फिलहाल चंदन का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।