Jamshedpur: डिमना चौक के पास खड़ी कार में लगी भीषण आग, यात्री बाल-बाल बचा, देखें Video

जमशेदपुर: मानगो से डिमना चौक की ओर जाने वाली सड़क पर बुधवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार यात्री ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Trulli

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब 5 बजे कार के बोनट से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया और महज दो मिनट के भीतर पूरी कार आग की चपेट में आ गई। कार धू-धूकर जलने लगी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

 

आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा। पुलिस और संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।