Jamshedpur: आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष सैकत सरकार ने केंद्रीय बजट छात्रों के लिए हितकारी है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा पूर्ण बजट है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में पेश किया। यह बजट न केवल कर सुधारों के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है, बल्कि इसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के कौशल विकास और आर्थिक सुधारों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जिसमें उन्होनें प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) योजना की घोषणा की. यह भारत में डॉक्टरेट (PhD) के छात्रों को शोध के लिए फेलोशिप देने वाली योजना है.