जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एसी और ऑक्सीजन पाइप लाइन से जुड़े कीमती सामान की चोरी करते एक युवक को होम गार्ड के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक पूर्व में उलीडीह थाना क्षेत्र में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम कर चुका है।

जानकारी के अनुसार आरोपी अस्पताल परिसर में लगे एसी यूनिट और ऑक्सीजन लाइन से जुड़े कॉपर के मर्करी वायर को निकालकर चोरी कर रहा था। इसी दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर होम गार्ड जवानों की नजर पड़ी। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की।
घटना की सूचना संबंधित थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के पास से चोरी किया गया कॉपर वायर बरामद किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी पहले भी ऐसी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं, साथ ही किसी संगठित गिरोह से उसका संबंध तो नहीं है।
अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई इस चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।