गालूडीह के खड़िया कॉलोनी में सनसनीखेज वारदात, उपमुखिया प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या

गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया कॉलोनी में सोमवार को एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। उल्दा पंचायत के उपमुखिया के प्रतिनिधि तारापदों महतो की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल बना हुआ है।

Trulli

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावर ने तारापदों महतो को निशाना बनाकर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है तथा हमलावर की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।