झारखंड में पेसा नियमावली के बाद बालू घाटों की नीलामी तेज, 444 घाटों के आवंटन की तैयारी

रांची: झारखंड में पेसा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्ड एरियाज) नियमावली लागू होने के बाद बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्यभर में कुल 444 बालू घाटों की नीलामी की तैयारी की जा रही है, जिससे बाजार में बालू की उपलब्धता बढ़ने और कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, सिमडेगा जिले में 22 जनवरी को 14 बालू घाटों की ई-नीलामी कराई जाएगी। वहीं लोहरदगा जिले में 4 फरवरी को 13 घाटों की ई-नीलामी प्रस्तावित है। अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट द्वारा बालू घाटों के आवंटन पर लगाई गई रोक के कारण नीलामी प्रक्रिया प्रभावित थी। अब रोक हटने के बाद जिला प्रशासन को हरी झंडी मिल गई है और आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पेसा नियमावली के तहत ग्राम सभाओं की सहमति के साथ बालू घाटों का आवंटन किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी चयनित घाटों का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे अवैध खनन पर रोक लगेगी और निर्माण कार्यों को भी राहत मिलेगी।

 

बालू घाटों की नीलामी पूरी होने के बाद राज्य में लंबे समय से चली आ रही बालू किल्लत दूर होने और आम लोगों को सस्ती दरों पर बालू उपलब्ध होने की संभावना है।