जमशेदपुर में तेज रफ्तार का कहर: कार बिजली के खंभे से टकराई, चालक की मौत, तीन दोस्त गंभीर घायल, देखें Video

जमशेदपुर के कोवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। चार दोस्तों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trulli

मृतक की पहचान रिद्धि पांडे के रूप में हुई है, जो आदित्यपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, रिद्धि अपने तीन दोस्तों के साथ फार्म हाउस से लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार पर से नियंत्रण खो गया और वाहन सीधे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

इस दर्दनाक हादसे को देखकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक छोटी सी लापरवाही ने परिवार से उसका सहारा छीन लिया।

 

फिलहाल कोवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।