Jamshedpur: एक प्रेमिका को अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घूमना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, दोनों रविवार सुबह जादूगोड़ा थाना अंतर्गत रंकनी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान नरवा पुल के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बिरसानगर संडे मार्केट निवासी कीर्ति पटेल (18) की मौत हो गई. जबकि उसका प्रेमी गोविंदपुर के सुंदरहाथु निवासी 22 वर्षीय कीर्तन सिंह घायल हो गया.
पिकअप के चालक ने ही भेजा अस्पताल
टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए, जिसके बाद पिकअप वैन चालक ने खुद ही दोनों को एंबुलेंस की सहायता से MGM अस्पताल भिजवाया और मौके से फरार हो गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कीर्ति पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि कीर्तन सिंह के पैर में चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है. कीर्तन सिंह ने बताया कि वह बसंत पंचमी होने के कारण अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से रंकणी मंदिर पूजा करने जा रहा था, तभी पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मारी. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण कीर्ति की मौत हो गई. सिर्फ उसी ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी जान बच गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:
घटना की जानकारी मिलने पर युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस पिकअप वैन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.