लापता बच्चों की बरामदगी पर सियासी घमासान, बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर श्रेय हड़पने का लगाया आरोप

झारखंड में लापता बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद अब इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि बच्चों की बरामदगी का पूरा श्रेय पुलिस ने खुद ले लिया, जबकि असल में यह काम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया।

Trulli

 

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पिछले 12 दिनों से लापता बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके से बजरंग दल के युवाओं ने सुरक्षित ढूंढ निकाला। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस की मेहनत से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सच्चाई यह है कि अंतिम सफलता बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रयास से मिली।

 

मरांडी ने अपने पोस्ट में बजरंग दल के सचिन प्रजापति, डबलू साहू, सन्नी और उनके साथियों की सराहना करते हुए कहा कि इन युवाओं की दिलेरी और सामाजिक जिम्मेदारी काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन युवाओं का नाम तक क्यों नहीं लिया गया।

 

नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया कि असली हीरोज का जिक्र किए बिना केवल अपनी पीठ थपथपाना और वाहवाही लूटने की कोशिश करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और ‘घटिया’ मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने वास्तव में बच्चों को ढूंढ निकाला, उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मान और श्रेय दिया जाना चाहिए।

 

इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में बहस तेज हो गई है और अब सभी की नजरें पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं।