पूर्वी सिंहभूम में विशेष गहन पुनरीक्षण: 17, 18 और 24 जनवरी को SIR Mapping, मतदाताओं से सहयोग की अपील

जमशेदपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) का कार्य जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की ओर से आम सूचना जारी कर जिले के सभी मतदान केंद्र क्षेत्रों में 17 जनवरी, 18 जनवरी और 24 जनवरी 2026 को विशेष SIR Mapping कराए जाने की जानकारी दी गई है।

Trulli

 

निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में यह कार्य निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण, अद्यतन और सत्यापन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उक्त तिथियों को सभी मतदान केंद्रों के अंतर्गत पंजीकृत मतदाताओं से सहयोग अपेक्षित है।

 

जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर अपने मतदाता विवरण की जांच करें, आवश्यक होने पर सुधार, संशोधन या सत्यापन में सहयोग दें, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाई जा सके।

 

आम सूचना के प्रकाशन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है, वहीं सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को SIR Mapping कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

 

प्रशासन ने कहा है कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बुनियाद है, ऐसे में आमजन की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को सफल बनाएगी।