रांची के ओरमांझी से लापता 12 वर्षीय कन्हैया 61 दिन बाद कोडरमा से सकुशल बरामद

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को पुलिस ने 61 दिनों बाद कोडरमा जिले से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। इस मामले में अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

Trulli

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कन्हैया के लापता होने का मामला चर्चित अंश-अंशिका कांड से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। जांच के दौरान दोनों मामलों के बीच कई समान कड़ियां सामने आई हैं, जिसके बाद एसआईटी ने जांच का दायरा और व्यापक कर दिया है।

 

एसआईटी की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी सक्रिय है और बच्चों की तस्करी के लिए संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहा है।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कन्हैया से पूछताछ के आधार पर कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किए जाने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को मेडिकल जांच के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।