रामदास अठावले ने हेमंत सोरेन को दिया NDA में आने का न्योता, कहा– झारखंड को मिलेगा ज्यादा लाभ

झारखंड दौरे पर पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज्य की सियासत में हलचल तेज कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का खुला न्योता दिया है।

Trulli

 

रामदास अठावले ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वास्तव में झारखंड का समग्र विकास चाहते हैं, तो उन्हें NDA का हिस्सा बनना चाहिए। ऐसा करने से राज्य को केंद्र सरकार से अधिक सहयोग और आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी।

 

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साथ छोड़कर NDA में शामिल हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि हेमंत सोरेन NDA में आते हैं, तो केंद्र सरकार झारखंड सरकार को हर संभव सहायता देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

अठावले के इस बयान के बाद झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि उनके इस बयान से आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल सकती है।