भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए टाटानगर स्टेशन से जुड़ा बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत टाटानगर तक संचालित होने वाली कई ट्रेनों का टर्मिनल अब आदित्यपुर स्टेशन किया जा रहा है। यह बदलाव फरवरी और मार्च 2026 से चरणबद्ध तरीके से लागू होगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस फैसले से टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और ट्रैफिक का दबाव कम होगा, वहीं आदित्यपुर स्टेशन को एक महत्वपूर्ण रेल केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।
8 ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुल आठ ट्रेनों के प्रारंभ और समाप्ति स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। अब ये ट्रेनें टाटानगर के बजाय आदित्यपुर स्टेशन तक चलेंगी और वहीं समाप्त होंगी।
तारीख के हिसाब से लागू होगा बदलाव
5 फरवरी 2026 से: धनबाद और हटिया से चलने वाली पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें
6 फरवरी 2026 से: आसनसोल–टाटानगर एक्सप्रेस
29–30 मार्च 2026 से: विशाखापट्टनम–टाटानगर एक्सप्रेस
समय-सारिणी में मामूली संशोधन
टर्मिनल बदलने के साथ कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 5 से 10 मिनट का आंशिक बदलाव भी किया गया है, जिससे परिचालन व्यवस्था और प्लेटफॉर्म प्रबंधन बेहतर हो सके।
ये ट्रेनें अब आदित्यपुर तक
20816/20815 विशाखापट्टनम–आदित्यपुर एक्सप्रेस
13301/13302 धनबाद–आदित्यपुर सुभरनेखा एक्सप्रेस
13512/13511 आसनसोल–आदित्यपुर एक्सप्रेस
68036/68035 हटिया–आदित्यपुर पैसेंजर
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन का टर्मिनल, समय और आरक्षण विवरण जरूर जांच लें। बदले हुए टर्मिनल के अनुसार यात्रा की योजना बनाना यात्रियों के हित में होगा।