जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) ने एक बार फिर बड़ा और अहम फैसला लेते हुए स्कॉटलैंड के अनुभवी फुटबॉल कोच ओवन कॉयल को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। क्लब प्रबंधन ने उनके अनुभव, रणनीतिक समझ और पूर्व उपलब्धियों को देखते हुए दोबारा उन पर भरोसा जताया है। 59 वर्षीय ओवन कॉयल शनिवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे और 25 जनवरी से टीम के आधिकारिक अभ्यास सत्र में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में खालिद जमील की नियुक्ति के बाद जमशेदपुर एफसी ने अपने सहायक कोच स्टीवन डायस को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके नेतृत्व में टीम ने डूरंड कप और एआईएफएफ सुपर कप में हिस्सा लिया, लेकिन प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। अब स्टीवन डायस एक बार फिर सहायक कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ओवन कॉयल के साथ एक और विदेशी सहायक कोच स्टीअर्ट को भी जमशेदपुर एफसी के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। क्लब को उम्मीद है कि इससे टीम की तकनीकी मजबूती और रणनीतिक तैयारी को नई धार मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ओवन कॉयल इससे पहले 2020 से 2022 तक जमशेदपुर एफसी के हेड कोच रह चुके हैं। कोरोना काल में जब इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन गोवा में हुआ था, तब उनके नेतृत्व में जेएफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग शील्ड अपने नाम की थी। यह उपलब्धि आज भी क्लब के इतिहास की सबसे बड़ी सफलताओं में गिनी जाती है।
ओवन कॉयल की वापसी से जमशेदपुर एफसी के समर्थकों में नई उम्मीद जगी है। क्लब प्रबंधन का मानना है कि उनके अनुभव और नेतृत्व में टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौटेगी और आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।