जमशेदपुर: मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने खान बिल्डिंग में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। नकाबपोश अपराधी मजदूर का भेष बनाकर बिल्डिंग में दाखिल हुए और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश्वर दुबे अपने बेटे की शादी की तैयारियों के सिलसिले में गांव गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर अपराधी सुबह-सुबह खान बिल्डिंग पहुंचे। पहले मुख्य द्वार का ताला तोड़ा गया, फिर अंदर कमरे का ताला तोड़ने में देर होने पर दरवाजे को ही तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया। इसके बाद अलमारी और बक्सों में रखे जेवरात व नकदी समेटकर अपराधी आसानी से निकल गए।
बिल्डिंग के मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण लोगों को लगा कि दुबे जी अपने घर में किसी तरह का मरम्मत कार्य करवा रहे हैं, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और घर के अंदर कोई मौजूद नहीं है, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन गृहस्वामी के लौटने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।