रांची में दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

रांची: राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिटोला में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Trulli

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान तौकीर उर्फ साहेब अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि आरोपी का किसी दूसरी महिला से संबंध था, जिसका उसकी पत्नी तरन्नुम परवीन विरोध कर रही थी। शनिवार को विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अवैध हथियार से पत्नी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि हथियार घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा।

 

घटना के समय मृतका के बच्चे घर पर ही मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक बच्चों ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। उनका आरोप है कि पिता के किसी दूसरी महिला से संबंध के कारण घर में लगातार तनाव था। घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपी पिता की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।