जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने समाज को झकझोर दिया. स्कूल वैन चालक मन्नू उर्फ मनोज कुमार (40-45 वर्ष), निवासी टेल्को कॉलोनी पर 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है. आरोपी रोजाना बच्ची को स्कूल ले जाता-लाता था.

गुरुवार दोपहर वैन में ही उसने यह कुकृत्य किया.शाम घर लौटी बच्ची की हालत देख परिजनों को शक हुआ. पूछताछ पर बच्ची ने आपबीती सुनाई, जिससे घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने तुरंत बिरसानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पीड़िता को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा.
डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि की. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. वैन, मोबाइल और अन्य साक्ष्यों की जांच हो रही. “दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे,” उन्होंने कहा.इलाके में भय और आक्रोश व्याप्त है. स्थानीयवासियों ने आरोपी को कड़ी सजा की मांग की. स्कूल प्रबंधन ने वैन चालकों की जांच सख्त करने का वादा किया. समाजसेवी संगठनों ने परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया.