जमशेदपुर: कैरव गांधी अपहरण कांड में जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, तीन अपहर्ता गिरफ्तार

जमशेदपुर: कैरव गांधी अपहरण कांड में जमशेदपुर जिला पुलिस ने सूझबूझ, धैर्य और सटीक रणनीति का परिचय देते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुनियोजित कार्रवाई के तहत तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए अपहृत कैरव गांधी को पूरी तरह सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस दौरान अपहरण में प्रयुक्त कार और हथियार भी जब्त किए गए हैं।

Trulli

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहरण की घटना के बाद से ही पुलिस तकनीकी सर्विलांस और मानवीय खुफिया तंत्र के माध्यम से अपहर्ताओं की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए थी। करीब तीन दिन पहले पुलिस को अपहर्ताओं के ठिकाने की ठोस जानकारी मिल चुकी थी, लेकिन कैरव गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल छापेमारी से बचा गया।

 

पुलिस अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपहृत की जान को सुरक्षित रखना था। ऐसे में पुलिस ने जल्दबाजी के बजाय रणनीतिक धैर्य का परिचय दिया और अपहर्ताओं के मूवमेंट पर लगातार निगरानी जारी रखी। योजना के तहत सादा लिबास में विशेष टीमों को तैनात किया गया, जिन्होंने अपहर्ताओं के संपर्क सूत्र, वाहन और फोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी।

 

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहर्ता कैरव गांधी को एक ठिकाने से दूसरे ठिकाने पर शिफ्ट करने की तैयारी में हैं। जैसे ही संदिग्ध कार सड़क पर निकली, पहले से घात लगाए पुलिस दलों ने चारों ओर से घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई की। कुछ ही मिनटों में तीनों अपहर्ताओं को दबोच लिया गया।

 

कार की तलाशी के दौरान कैरव गांधी सुरक्षित अवस्था में मिले। मौके से अपहरण में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी बरामद किए गए। पूरे ऑपरेशन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, जो पुलिस की सटीक योजना और पेशेवर दक्षता को दर्शाता है।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में अपहृत की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही। शिफ्टिंग के दौरान कार्रवाई करना सबसे सुरक्षित विकल्प साबित हुआ। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अपहरण गिरोह के अन्य सदस्यों और मास्टरमाइंड तक भी अहम सुराग मिल सकते हैं।

 

कैरव गांधी की सकुशल बरामदगी से परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं इस कार्रवाई के बाद शहरभर में जमशेदपुर पुलिस की सतर्कता, पेशेवर कार्यशैली और रणनीतिक कौशल की सराहना हो रही है।