जमशेदपुर: सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे को लेकर दो बस्तियों में पथराव, तीन घायल, देखें Video

जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो बस्तियों के लोगों के बीच विवाद हो गया। घटना एरोड्रम चौक के पास उस समय हुई, जब संबलपुरिया बस्ती और तरुण बाल संघ से जुड़े लोग विसर्जन जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर आमने-सामने आ गए।

Trulli

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुरुआत में डीजे की तेज आवाज और गाने को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में उग्र विवाद में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप बढ़ते गए और देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

 

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में जायंतो नामक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं।

 

घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसके बाद माहौल शांत हुआ। घटना के बाद दोनों बस्तियों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ सोनारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियातन पुलिस गश्त जारी है।