कोडरमा जिले में तिलैया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक प्रेमी युगल की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक चालक मो. सद्दाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी प्रेमिका को हल्की चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मो. सद्दाम अपनी प्रेमिका के साथ कोडरमा की ओर घूमने गया था और उन्हें उनके घर चंदवारा छोड़ने जा रहा था। इसी बीच, बाईपास रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।
घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवती को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची तिलैया पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता मो. नौशाद दुबई में काम करते हैं, जबकि मृतक मुम्बई में किसी निजी कपड़े की कंपनी में कपड़ा सिलाई का काम करता था।
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही वह मुम्बई से अपने घर झुमरीतिलैया आया हुआ था और जब से वह तिलैया आया था, प्रायः युवती को घूमाने के लिए ले जाता था। इधर घटना की सूचना के पश्चात् मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।