अब आपको नहीं देना पड़ेगा ज्यादा Toll Tax

अब 20 किमी की सीमा खत्म कर किसी भी निजी वाहन स्वामी को वार्षिक और लाइफटाइम पास जारी किया जाएगा। वार्षिक पास 3000 रुपये और लाइफटाइम पास 30000 रुपये में मिलेगा। यह योजना स्थानीय वाहन मालिकों के लिए फायदेमंद होगी

 

हाईवे पर टोल प्लाजा की बाधा व अन्य समस्याओं को दूर करने की दिशा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी योजना तैयार की है। जल्द टोल के 20 किमी के दायरे के अंदर आने वाले वाहन स्वामियों की बाध्यता को खत्म कर किसी भी निजी वाहन को नई दर पर वार्षिक और लाइफटाइम पास स्वीकृत किया जाएगा।

 

एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार मुख्यालय स्तर पर इसकी कार्ययोजना लगभग तैयार है, जल्दी ही लोगों को वार्षिक व लाइफटाइम पास जारी करने का निर्णय लिया जा सकता है। वर्तमान में बरेली मंडल में एनएचएआइ और उपसा के कुल नौ टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं।

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर अब तक किसी भी टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे के अंदर आने वाले वाहन स्वामियों काे ही पास जारी किया जाता है। इसको लेकर कई बार 20 किमी के दायरे के आसपास वाले वाहन स्वामी कभी-कभी पास नहीं बनने समेत अन्य कई तरह की शिकायतें भी आती हैं।