मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत

मोबाइल फोन या उससे जुड़े इक्विपमेंट चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, तो यह घातक हो सकता है। ओवर चार्जिंग से आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बैट्री को नुकसान पहुंच सकता है। यही नहीं अगर पैसे बचाने के चक्कर में नॉन ब्राडेंड उपकरण खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, तो यह भी जानलेवा हो सकता है। इंदिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार रात संदिग्ध हालात में नेकबैंड ब्लास्ट होने से आशीष (27) की मौत हो गई। आशीष मोबाइल फोन का ब्लूट्रुथ कनेक्ट कर नैकबैंड के जरिए देर तक बात करता रहा। इसी दौरान नेकबैंड में ब्लास्ट हो गया था।

परिवारजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंदिरा नगर के सेक्टर 17 में 27 वर्षीय युवक आशीष अपने परिवार के साथ रहता था। भाई दीपक के अनुसार, मंगलवार की देर रात आशीष अपनी छत पर था। तभी कुछ गिरने की आवाज आई। जब छत पर जाकर देखा तो वह फर्श पर पड़ा था और उसके गले में लटका नेकबैंड पिघला हुआ था। साथ ही आशीष के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों पर जलने के निशान थे। इसके बाद घरवालों ने तत्काल उसे राम मनोहर लोहिया अस्तपाल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।