JAC आज जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का एडमिट कार्ड, इस वक्त कर सकते हैं डाउनलोड

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज दोपहर तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। राज्य के स्कूल और संस्थान शुक्रवार दोपहर बाद से इन्हें डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे। जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे समय पर सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएं।

Trulli

 

11 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे 3 दिनों के अंदर सभी विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दे दें। अगर कोई छात्र-छात्रा स्कूल नहीं आ पाता है तो उनके अभिभावकों से संपर्क कर एडमिट कार्ड सौंपने की जिम्मेदारी संस्थानों की होगी।