Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग में उसका भंडाफोड़ किया है. उनके पास से चोरी के चार मोटर साइकिल को जब्त किया गया है. पकड़े गये लोगों में जमशेदपुर के सीतारामडेरा के बल्ले कांप्लेक्स आदर्शनगर निवासी सागर शर्मा, सिदगोड़ा नंदनगर गर्म स्थान घोड़ा मंदिर के पास विजय थापा और पुरुलिया के रहने वाले विश्वजीत प्रमाणिक शामिल है.
जब्त बाइक के साथ पुलिस पदाधिकारी
इन तीनों ने स्वीकार किया है वे लोग घुम घुमकर वाहनों की चोरी करते थे और गाड़ियों की खरीद बिक्री भी करते थे. पटमदा से लेकर पुरुलिया तक में यह गैंग सक्रिय है, जो गाड़ियों की चोरी शहर से करते थे और बंगाल में इसको बेच देते थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है.