Jamshedpur Cyber Crime:जमशेदपुर में फिर साइबर क्राइम, मानगो शंकोसाई में नौकरी का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

Jamshedpur. मानगो शंकोसाई रोड नंबर 4 निवासी तुलसी महतो से साइबर गिरोह ने नौकरी का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंद मोें तुलसी महतो ने उलीडीह थाना में मोबाइल नंबर 6221130814 के धारक समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला गत 8 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 के बीच की है. जानकारी के अनुसार तुलसी महतो ने सोशल मीडिया पर एक कंपनी का विज्ञापन देखा था. इसमें नौकरी का झांसा दिया गया था. तुलसी महतो ने उक्त लिंक को क्लिक किया. इसके बाद उक्त मोबाइल नंबर से फोन कर अलग- अलग कारणों से 1.50 लाख रुपये ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.