Jamshedpur Police Action – बिरसानगर में चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में बिरसानगर संडे मार्केट के पास पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को चोरी की छह मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सौरभ झिंगन उर्फ जिंगल (21), विक्की कर्मकार उर्फ भोलू कर्मकार (20) और धीरज पाल (29) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार ये तीनों अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें चक्रधरपुर, चांडिल, खरसावां आदि इलाकों में कम दाम पर बेचते थे.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ बिरसानगर संडे मार्केट के पास मौजूद हैं. कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और सौरभ झिंगन व विक्की कर्मकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. इन दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की गयी. इसी दौरान, पुलिस ने धीरज पाल को भी चोरी की एक बाइक के साथ धर दबोचा. इस तरह, कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी. तीनों गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं. फिलहाल तीनों को जेल भेजा जा चुका है.